- Home
- World News
- PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय
PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय
- FB
- TW
- Linkdin
मोदी के स्वागत को जैसे भारतीय प्रवासी बेताब थे। लंबे सफर के बावजूद मोदी के चेहरे पर कोई थकावट नजर नहीं आई। वे मुस्कराते हुए लोगों से मिले। लोगों से हाथ मिलाया।
अपने स्वागत से अभिभूत(प्रसन्न) प्रधानमंत्री मोदी ने tweet करते हुए लिखा- अपने गर्मजोशी से स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारा प्रवासी हमारी ताकत है। यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय प्रवासियों ने (diaspora) ने दुनिया भर में खुद को प्रतिष्ठित किया है।
मोदी जैसे ही वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर पहुंचे, वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए। यह देखकर मोदी मुस्कराए और लोगों ने हाथ मिलाने लगे।
प्रवासी भारतीयों को उत्साह देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को रोक नहीं पाए और मुस्कराते हुए लोगों से मिले और हाथ मिलाया।
वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर मोदी के इंतजार में खड़े एक प्रवासी भारतीय ने कहा कि वो मोदी से मिलने के लिए उत्साहित था।
वाशिंगटन में मोदी का स्वागत करने के लिए ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, वायुसेना अधिकारी अंजन भद्रा और नौसेना अधिकारी निर्भया बापना के साथ अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी मौजूद थे।
वाशिंगटन पहुंचने पर अमेरिकी प्रशासन में डिप्टी सेक्रेटरी टी.एच ब्रायन मैककेन सहित अन्य अधिकारियों ने मोदी का स्वागत किया। मोदी की यह अमेरिकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली से एयर फोर्स 1 बोईंग 777 337 ईआर विमान से अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। वे शुक्रवार को अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे।