अयमान अल-जवाहिरी को जिस हथियार से मारा गया वह बेहद खतरनाक, हमले के बाद कोई निशान नहीं बचता

ट्रेंडिंग डेस्क। Al Qaeda leader killed: अलकायदा चीफ और अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर  पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले  का मुख्य साजिशकर्ता अयमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri ) की मौत हो चुकी है। खुद अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अमरीकी ड्रोन स्ट्राइक में यह कुख्यात आतंकी मारा गया है। जवाहिरी की मौत से जहां दुनियाभर में लोग खुश हैं और राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं कुछ पाकिस्तानी संगठनों और अन्य कट्टरपंथियों ने जवाहिरी की मौत के प्रति संवेदना व्यक्त की और अमरीका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि जवाहिरी को उसके काबुल स्थित ठिकाने पर दो मिसाइल से मार गिराया गया, मगर जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें  विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। दावा किया जा रहा है कि उसे मारने के लिए अमरीका ने अपने खास हथियार का इस्तेमाल किया है। आइए तस्वीरों के जरिए जवाहिरी की मौत से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्यों पर नजर डालें।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2022 6:25 AM IST / Updated: Aug 02 2022, 11:56 AM IST
110
अयमान अल-जवाहिरी को जिस हथियार से मारा गया वह बेहद खतरनाक, हमले के बाद कोई निशान नहीं बचता

अमरीका ने ड्रोन स्ट्राइक में कुख्यात अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी को उसके काबुल स्थित घर पर दो मिसाइलें दाग कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें विस्फोट का कोई संकेत या निशान दिखाई नहीं दे रहा। 

210

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में किसी और को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ लोगों का दावा है कि यह हमला संयुक्त राज्य अमरीका की ओर से मैकाब्रे हेलफायर R9X से किया गया। 

310

यह वही घातक निंजा हथियार है, जिससे अमरीका ने अलकायदा के एक प्रमुख आतंकी अबू अल-खैर अल मसरी का खात्मा भी किया था और अब अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया। 

410

दरअसल, अमरीका पिछले कुछ साल लगातार अयमान अल जवाहिरी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। उसके ठिकानों, उसके हर मूमेंट पर निगाह रखी जा रही थी। काबुल में उसके ठिकानों के आसपास जासूस भी तैनात थे। 

510

अमरीका जवाहिरी की मौत को लेकर पूरी तैयारी कर चुका था और अपने हमले को लेकर आश्वस्त था। जवाहिरी के खात्मे से पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन का राष्ट्र के नाम संबोधन का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया। 

610

अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी के मरने के दावे के बाद जो तस्वीरें अब तक जारी की गई हैं, उनमें कहीं भी विस्फोट होने के निशान सामने नहीं आए, जबकि उस पर दो मिसाइल से हमला किया गया। 

710

इस मिशन को अंजाम देने वाले सीआईए यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी का दावा है कि हमले के लिए खास हथियार मैकाब्रे हेलफायर आर9एक्स का इस्तेमाल किया। यह मिसाइल बेहद शांति से अपने काम को अंजाम देती है। 

810

दावा किया जाता है कि यह मिसाइल हमले का कोई सबूत नहीं छोड़ती। बिना विस्फोट यह तय टारगेट को पूरी तरह नेस्तनाबूत कर देती है और इसका निशाना अचूक होता है तथा वार कभी खाली नहीं जाता। 

910

इस  मिसाइल में चाकू जैसे ब्लेड भी लगे होते हैं, जो घातक वार के लिए जाने जाते हैं। इस हमले में जवाहिरी के परिवार के सदस्यों को ही सिर्फ नुकसान पहुंचा है, किसी और का बाल भी बांका नहीं हुआ। 

 

1010

मैकाब्रे हेलफायर आर9एक्स वारहेड मिसाइल है। यह रेजर जैसे ब्लेड से लैस होता है, जो हर तरफ फैले होते हैं और अपने टारगेट को स्लाइस कर डालते हैं, वह भी बिना विस्फोट किए हुए। ऐसे 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos