ट्रेंडिंग डेस्क। Al Qaeda leader killed: अलकायदा चीफ और अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता अयमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri ) की मौत हो चुकी है। खुद अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इसकी पुष्टि की और बताया कि अमरीकी ड्रोन स्ट्राइक में यह कुख्यात आतंकी मारा गया है। जवाहिरी की मौत से जहां दुनियाभर में लोग खुश हैं और राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं कुछ पाकिस्तानी संगठनों और अन्य कट्टरपंथियों ने जवाहिरी की मौत के प्रति संवेदना व्यक्त की और अमरीका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि जवाहिरी को उसके काबुल स्थित ठिकाने पर दो मिसाइल से मार गिराया गया, मगर जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। दावा किया जा रहा है कि उसे मारने के लिए अमरीका ने अपने खास हथियार का इस्तेमाल किया है। आइए तस्वीरों के जरिए जवाहिरी की मौत से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्यों पर नजर डालें।