नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए महाभियान चल रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर शराब के सेवन से जुड़ी आई है,जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है। जी, हां एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन लगने से पहले और उसके बाद, ज्यादा शराब पीने से शरीर में पैदा होने वाली वायरस से लड़ने की क्षमता पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। उनका कहना है ज्यादा शराब हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली, यानी इम्यून सिस्टम को दबा सकती है। वैक्सीन लगने के बाद कोरोना वायरस से लड़ने लायक एंटीबॉडीज बनने में कुछ हफ्तों का समय लगता है, ऐसे में हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर किसी भी तरह का नकारात्मक असर वैक्सीन के असर को बेकार कर सकता है।