नई दिल्ली। देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेट करने का महाभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड के डोज दिए जा रहे हैं। ये दोनों ही वैक्सीन हाथ की मांसपेशियों में इंजेक्ट किए जाते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, कोवैक्सीन की दूसरी डोज की जरूरत 4-6 सप्ताह के बाद होती है। जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज 6-8 सप्ताह के बाद दी जानी चाहिए। ऐसे में लोग इसलिए भी कन्फ्यूज हैं कि वे कौन सी वैक्सीन लें। साथ ही वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर लोग भी घबराए हुए हैं। इस स्थिति में हम आपको इन दोनों वैक्सीन के डिजाइन, फायदे और साइड इफेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं।