मुंबई. दुनिया तेजी से बदल रही है। ऐसे में डिजिटल एसेट को लेकर लोगों की रुचि बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक नाम सुर्खियों में है। एनएफटी (NFT)। इसका पूरा नाम नॉन फंजिबल टोकन्स (Non Fungible Tokens) है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पहली एनएफटी लॉन्च की घोषणा की है। उनके कलेक्शन में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की मधुशाला (Madhushala) के पाठ सहित उनके ऑटोग्राफ वाले पोस्टर सहित कई आइटम होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इससे वे लाखों रुपए की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। ऐसे में आपके मन में सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर ये एनएफटी (What is NFT) क्या होती है?