नई दिल्ली। असम में कक्षा 9 के एक छात्र ने जबरदस्त कमाल किया है। करीमगंज अंकुरित कर्माकर (Ankurit Karmakar) ने नेत्रहीन लोगों (Blind Peoples) के लिए ऐसा स्मार्ट जूता (Smart Shoes) बनाया है, जिसमें सेंसर (Sensors) लगे हुए हैं। इन खास सेंसर की वजह से नेत्रहीन लोगों को रास्ते में चलते वक्त आने वाली बाधाओं का पहले ही पता चल जाएगा। यह जूता बाधाओं का पहले ही पता लगाकर जूता पहने शख्स को अलर्ट भेज देगा। अंकुरित को उनके इस नए खोज के लिए खूब तारीफ मिल रही है।