हटके डेस्क : चुटकुलों, हंसी और मजाक से भरे 1 अप्रैल को हर साल अप्रैल फूल डे (April Fool's Day) के रूप में मनाया जाता है। ये दिन सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आज के दिन लोग एक-दूसरे के साथ मस्ती- मजाक और जोक्स करते हैं। कई जगह इसे ऑल फूल्स डे के नाम से भी जाना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आखिर 1 अप्रैल के दिन ही फूल्स डे क्यों मनाया जाता है और इसको मनाने के पीछे की वजह क्या है ? तो चलिए आज आपकी इसी दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं, कि दशकों से चले आ रहे अप्रैल फूल का इतिहास (history of april fools day) क्या है...