नई दिल्ली.आप पोर्न देख रहे हैं ये एक अपराध है। 3000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। नहीं तो आपका कम्प्यूटर ब्लॉक हो जाएगा...क्या अभी हाल ही के दिनों में आपके कम्प्यूटर स्क्रीम पर ऐसा कुछ मैसेज देखने को मिला? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि जब इंटरनेट पर पॉर्न सर्च किया जा रहा है तो ब्राउजर में एक पॉपअप के साथ पुलिस का नोटिस आ रहा है। नोटिस में ही ये मैसेज लिखा है। जानें कैसे पकड़े गए ठग...?
मामला जब दिल्ली पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने पड़ताल शुरू की और तमिलनाडु के तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। आरोप है कि इन्होंने दिल्ली में लगभग 1000 लोगों से 30 लाख से अधिक रुपए की उगाही की।
25
मजे की बात तो ये है कि जिन लोगों ने भी डर कर जुर्माना भरा, उनकी तरफ से पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
35
दिल्ली पुलिस ने इस केस में गैब्रियल जेम्स और राम सेलवन नाम के आरोपियों को चेन्नई से गिरफ्तार किया। इन दोनों पर पहले कई दिनों तक नजर रखी गई। चेन्नई के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, दिल्ली पुलिस अब उन्हें आगे की जांच के लिए शहर ले जाने से पहले ट्रांजिट वारंट लेने की योजना बना रही है।
45
आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए दिल्ली पुलिस के लोगो का इस्तेमाल किया। उन्होंने एक Google पे अकाउंट शुरू किया था, जिसके जरिए पैसे लेते थे।
55
मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस के पास कई पीड़ित आए और कहा कि उन्हें जुर्माने की रसीद नहीं मिली है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम चेन्नआ पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News