ट्रेंडिंग डेस्क : कहते हैं कि देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। कुछ ऐसी ही किस्मत खुली ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland, Australia ) के रहने वाले एक मजदूर की। जिस पर आज से 5 साल पहले केले के खेत में काम करते हुए केले का गुच्छा गिर गया था और वह इस हादसे में घायल हो गया था। उसने खेत के मालिक पर 5 लाख डॉलर का मुकदमा दायर किया था। जिसके बाद अब कोर्ट का फैसला अब आया है। कोर्ट ने भी मालिक की गलती मानते हुए मजदूर को 5 लाख 2 हजार 7 सौ 40 डॉलर यानी लगभग 4 करोड रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। 5 साल बाद भगवान ने नाम के मजदूर को दिया तो छप्पर फाड़ कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है यह पूरा मामला...