Pandora Papers में टैक्स चोरी को लेकर जॉर्डन के राजा पर भी आरोप लगा है। आरोप है कि राजा अब्दुल्ला सेकंड (King Abdullah II) ने ब्रिटेन और अमेरिका में संपत्ति में चोरी छिपे 7 अरब (£70m या $100m) से अधिक खर्च किए। लीक हुए दस्तावेज बताते हैं कि अब्दुल्ला सेकंड ने बिन अल-हुसैन द्वारा 1999 में सत्ता संभालने के बाद से 15 घरों को खरीदने के लिए गुप्त तरीके से पैसे दिए।