3 मंत्रियों सहित सीनेटर और राजनीतिक सहयोगी निकले टैक्स चोर
पेंडोरा पेपर्स के मुताबिक 700 से अधिक पाकिस्तानी राजनेता, बिजनेसमैन, रिटायर्ड जनरल, बैंकर और मीडिया हाउस के मालिक हैं। रविवार शाम को जारी की गई लिस्ट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के कई जाने माने नाम शामिल हैं। इसमें वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सीनेटर फैसल वावड़ा, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरी बख्तियार है। इतना ही नहीं, खान के राजनीतिक सहयोगी चौधरी मूनिस इलाही ने तो काली कमाई को एक गुप्त ट्रस्ट में डालने की प्लानिंग की थी।