इस्लामाबाद. पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत खराब है। सड़के और एयरपोर्ट गिरवी रखने तक की नौबत आ गई है। कई सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। ये सब क्यों हो रहा है? पाकिस्तान की ऐसी हालत क्यों हुई? इसका एक हद तक जवाब पैंडोरा पेपर से मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तान के 700 से ज्यादा उन बड़े नेताओं और बिजनेसमैन के नामों का खुलासा हुआ जो टैक्स की चोरी करते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इनमें अधिकतर वे नाम हैं जो इमरान खान या उनकी सरकार के खास हैं। शायद यही वजह है कि टैक्स चोरी की वजह से पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली होता जा रहा है। इन्वेस्टिगेशन जर्नलिज्म करने वाली ICIJ (इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स) की एक रिपोर्ट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसमें पाकिस्तान के 700 टैक्स चोरो के नाम बताए गए हैं। पाकिस्तानी सरकार के सबसे करीबी ही टैक्स चोरी कर अपने देश को धोखा दे रहे हैं....?