40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

नई दिल्ली. डेटिंग ऐप से लेकर अखबारों और सोशल मीडिया पर रिश्ते खोजने के लिए कई विज्ञापन डाले जाते हैं। उनके विज्ञापन देने वाला शख्स अपने बारे में पूरी जानकारी देता है और बताता है कि उसे किस तरह का रिश्ता चाहिए। इस दौरान उसकी कुछ शर्ते होती हैं, जिसका जिक्र विज्ञापन में किया गया होता है। यहां शर्तों से मतलब है कि हाईट, रंग, परिवार कैसा चाहिए। लेकिन इन ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति का रिश्ता ढूंढने का विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है। उसने अपने विज्ञापन में ऐसी शर्त रख दी है कि जिसे पढ़कर हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर उसे ऐसी लड़की मिलेगी या नहीं। विज्ञापन में कौन सी शर्त रख दी कि कोई लड़की ही नहीं मिल रही है...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 10:36 AM IST
15
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रहने वाले डेनियल पाइचनिक 40 साल के वर्जिन व्यक्ति हैं। उन्होंने खुद को विज्ञापन में ऐसा ही बताया है। उन्हें डेटिंग के लिए एक लड़की की तलाश है। 
 

25

साल 2016 में उन्होंने कई पर विज्ञापन देने के लिए भारी भरकम रकम खर्च की। विज्ञापन की हेडलाइन थी सिंगल गाय फ्रॉम एडिलेड (Single Guy From Adelaide)। तब उनकी खोज को पूरे देश में सराहना मिली थी। लेकिन 5 साल बाद  डेनियल का कहना है कि उन्हें अपनी शर्त को पूरा करते हुए कोई रिश्ता नहीं मिला।
 

35

डेनियर ने ये विज्ञापन पांच साल पहले दिया था, लेकिन वह एक बार फिर से वायरल हो रहा है। विज्ञापन के मुताबिक, उन्हें ऐसी लड़की चाहिए जो उनकी ही तरह वर्जिन हो। डेनियल को एक ऐसी महिला की तलाश है, जिसके पास उनके जैसा ही अनुभव हो। 

45

अपनी खुद की वेबसाइट पर एक वीडियो के जरिए उन्होंने बताया, वह एक ऐसी महिला चाहते हैं जिसने अपना जीवन अपने करियर पर लगाया हो। डेनियल ने कहा कि उन्हें ये जानकर हैरानी हुई कि कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वह महिला को सबकुछ देंगे। लेकिन ऐसी मिले तो सही। 

55

डेनियल ने बताया कि इस दौरान वे कुछ महिलाओं से मिले थे, लेकिन उनमें से कोई भी सही नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप मुझसे मिलना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। 

नोट- खबर में इस्तेमाल की गईं तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos