पूरे पैसे लेकर एना बर्लिन चली गई, जहां उसकी मुलाकात सोशल एक्टिविस्ट विली अर्नोल्ड से हुई और 2019 में अलग होने से पहले उनका तीन साल का रिश्ता था। फिर वह थाईलैंड चली गई जहां उसकी मुलाकात शेट्जल से हुई। शेट्जल को लेकर एना परेशान रहती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एना ने विली को एक बार बताया था कि शेट्जल अच्छा इंसान नहीं है। वह बुरा इंसान है। आखिर में एना की बात सच साबित हुआ।