अभी लगभग 400 सिलेंडर की सप्लाई हो रही : आनंद कुमार
आनंद कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में मांग इतनी ज्यादा है कि सप्लाई करना मुश्किल हो जा रहा है। अभी हर दिन 4 से 5 सौ ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई किया जा रहा है, जबकि मांग एक हजार से ज्यादा है। आजमगढ़ के पीजीआई में भी सप्लाई कर रहे हैं कि लेकिन वहां और ज्यादा मांग है, इसलिए वे बाहर से भी मंगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लिक्विड प्लांट है, प्रोडक्शन नहीं होता है। जैसे-जैसे ऑक्सीजन का लिक्विड टैंकर हमारे पास आता है हम रिफिल करके सप्लाई करते जाते हैं।