नई दिल्ली। बेंगलुरु का शानदार बेयाप्पनहल्ली रेलवे टर्मिनल बनकर पूरी तरह तैयार है। वैसे तो यह टर्मिनल बनकर पिछले साल ही तैयार हो गया था, मगर इस पर सेवाएं शुरू नहीं की गई थीं। कल यानी सोमवार, 6 जून से इस पर सेवाएं शुरू हो रही हैं यानी कल से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, टर्मिनल का उद्घाटन बाद में किया जाएगा। यह शहर का पहला एसी टर्मिनल होगा, जो देखने में पूरी तरह किसी एयरपोर्ट जैसा लग रहा है। यह टर्मिनल भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर है। इसे बनाने में करीब 315 करोड़ रुपए खर्च आयाा है। आइए इस टमिर्नल पर शानदार तस्वीरों के जरिए एक नजर डालें।