हटके डेस्क: आज के समय में युवाओं के अंदर सहनशीलता और सब्र की भारी कमी हो गई है। छोटी-छोटी बातों पर हताश हो जाने के साथ ही युवाओं में नफरत टेम्पर भी देखा जा रहा है। इस स्थिति में कई बार छोटी सी परिस्थति में ही युवा खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया जहां एक बेटे ने अपने मां-बाप की गला दबाकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्यूँकि उसके पेरेंट्स ने उसे कुत्ते को घुमाने को कहा था। बॉडी बिल्डर बेटा जैसे ही जिम से घर आया, उसके पिता ने उससे कुत्ते को घुमाने को कहा। इसी बात पर दोनों की बहस हुई, जिसका नतीजा निकला दो मौत...