ट्रेंडिंग डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना (botswana) में 1,098 कैरेट का हीरा (diamond) मिला है। ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा है। यह जानकारी एंग्लो-अमेरिकन के डीबीयर्स और सरकार के बीच एक संयुक्त एवेंचर ने दी। देबस्वाना डायमंड कंपनी (Debswana Diamond Company) के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक लयनेटे आर्मस्ट्रांग ने राष्ट्रपति मोकगीत्सी मासीसी को यह पत्थर भेंट किया। उन्होंने बताया कि यह 50 से अधिक वर्षों में देबस्वाना द्वारा बरामद किया गया सबसे बड़ा हीरा है और यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा (third largest diamond) है। आइए जानते हैं दुनिया में कब मिला था सबसे बड़ा हीरा।