मैं दुष्ट हूं, बुरा हूं.. मां ने 7 साल के बेटे की हत्या से पहले लिखवाई ऐसी बातें, जिसे पढ़कर दंग रह जाएंगे

ब्राजील. 7 साल के लड़के की हत्या के बाद पुलिस के हाथ उसकी एक डायरी लगी है। डायरी में लिखी बातों को पढ़कर पुलिस हैरान है। पुलिस ने डायरी के कुछ पन्नों को शेयर किया है, जिसमें लिखा है मैं बुरा हूं। मैं क्रूर हूं। मैं दुष्ट हूं। मुझे नहीं पता कि किसी को कैसे महत्व दिया जाए। मैं एक दुष्ट बेटा हूं। डायरी में ये बातें 7 साल के लड़ने के लिखी थी। लेकिन उसने ऐसा क्यों लिखा...?

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2021 11:40 AM IST / Updated: Aug 08 2021, 05:11 PM IST
16
मैं दुष्ट हूं, बुरा हूं.. मां ने 7 साल के बेटे की हत्या से पहले लिखवाई ऐसी बातें, जिसे पढ़कर दंग रह जाएंगे

सबसे पहले बताते हैं कि लड़की की हत्या किसने की। पुलिस को शक है कि मां ने ही बेटे की हत्या की। इसके पीछे वजह ये डायरी है। मां बेटे को हर रोज टॉर्चर करती थी। 
 

26

पुलिस के हाथ लगी डायरी के पन्नें  मैं बुरा हूं। मैं क्रूर हूं। मैं दुष्ट हूं। मुझे नहीं पता कि किसी को कैसे महत्व दिया जाए। मैं एक घटिया बेटा हूं जैसी लाइनों से भरे पड़े हैं।
 

36

ब्राजील की पुलिस का मानना ​​है कि मिगुएल की 26 साल की मां यास्मीन बेटे को 'मैं बेवकूफ हूं' जैसी लाइनें लिखने के लिए मजबूर करती थी। उसे मारती थी। हत्या से पहले भी उसने ऐसा ही किया होगा। 
 

46

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो यास्मीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि बच्चे को बैग में डालने और उसे नदी में फेंकने से पहले उसे एंटीडिप्रेसेंट के साथ नशीला पदार्थ दिया था। लेकिन मिगुएल के लापता होने की रिपोर्ट उसने गायब होने से दो दिन बाद लिखवाई। 
 

56

दरअसल, तलाक के बाद बेटे की जिम्मेदारी मां के पास आ गई थी। इसी से नाराज होकर उसने हत्या का प्लान बनाया। मां अपने प्रेमी के साथ रहती थी। पुलिस को एक वीडियो भी मिला है जिसमें उसकी मां का प्रेमी भी बच्चे को डांट रहा है। 
 

66

पुलिस ने बताया कि बच्चा कुपोषित था। वह स्कूल तो जाता था, लेकिन स्कूल में उसके कोई दोस्त नहीं थे। उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया था। कई बार तो बांध कर रखा जाता था। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली, जिसमें एक चेन मिली जिसका इस्तेमाल मिगुएल को अलमारी में बांधने के लिए किया गया था। उसका शव अभी तक नहीं मिला है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos