Hulk बनने की सनक में करता रहा बेतुके काम.. बेहद बुरा हुआ अंजाम, 10 फोटो में देखिए कैसी बना ली थी बॉडी

ब्राजील। सेहत के प्रति हर कोई जागरूक रहता है। बहुत से लोग योग करते हैं, तो कुछ डांस और एरोबिक्स के जरिए फिट और चुस्त-दुरुस्त रहने की कोशिश करते हैं। कई ऐसे भी हैं, जो रोज घंटो जिम में पसीना बहाते हैं ताकि बॉडी बनाई जा सके। यह सारी कवायद स्मार्ट दिखने, बीमारी से दूर रहने और लंबे समय तक स्वस्थ्य रहते हुए जीवन जीने के लिए होती है। मगर तब क्या हो जब कोई बॉडी बिल्डिंग की सनक पाल ले और ऐसी-ऐसी बेतुकी हरकतें कर बैठे, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। शायद फिर तो वही होगा, जो ब्राजील के बॉडी बिल्डर वाल्दिर सेगातो के साथ हुआ। जी हां, फिर तो मौत हो जाती है, क्योंकि हल्क बनने के लिए यह शख्स खतरनाक तेल का इंजेक्शन लेता था और 55वें जन्मदिन पर उसकी मौत हो गई। आइए तस्वीरों में देखते हैं, इनकी हल्क जैसी बॉडी के पीछे कितनी खतरनाक है कहानी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 6:36 AM IST
110
Hulk बनने की सनक में करता रहा बेतुके काम.. बेहद बुरा हुआ अंजाम, 10 फोटो में देखिए कैसी बना ली थी बॉडी

ब्राजील में हल्क के नाम से मशहूर बॉडीबिल्डर स्टार वाल्दिर सेगातो मसल्स बढ़ाने के लिए लंबे समय से सिंथाल ऑयल का इंजेक्शन ले रहे थे। 

210

यह इंजेक्शन उनकी मौत की वजह बन गया। ब्राजील के शहर रिबेराओ प्रेटो में 55वें जन्मदिन पर ही उनकी दुखद मृत्यु हो गई। 

310

डॉक्टरों ने उन्हें इंजेक्शन लेने के बारे में चेतावनी भी दी थी कि इससे संक्रमण फैल सकता है और स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ सकता है। 

410

वाल्दिर सेगातो ने डॉक्टरों की चेतावनी को नजरअंदाज किया और बाइसेप्स बनाने के लिए सिंथाल ऑयल का इंजेक्शन लेते रहे। 

510

बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लेने की वजह से उनके बाइसेप्स 23 इंच तक बढ़ गए थे और लोग उन्हें असली नाम की हल्क, अर्नाल्ड श्वार्जनेगर और ही-मैन बुलाने लगे थे। 

610

वाल्दिर अक्सर कहते थे, मेरी मेहनत सफल हुई। मैं जो चाहता था, मुझे मिला। मुझे लोग जिस नाम से पुकारते हैं, मैं वही बनना चाहता था। 

710

दरअसल, वाल्दिर के करीबी लोगों का कहना है कि लगभग छह साल पहले डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था और मौत का खतरा बताया था। 

810

डॉक्टरों के अनुसार, अगर लंबे समय तक इस खतरनाक ऑयल वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाए तो नसे क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, इससे कई अंदरूनी समस्याएं पैदा होंगी। 

910

वाल्दिर सेगातो अक्सर अपने बॉडी ट्रांस्फार्मेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते थे। 

 

1010

वे खुद को वाल्दिर सेगातो की जगह वाल्दिर सिंथाल कहलाना ज्यादा पसंद करते थे। ब्राजील में वे टिकटॉक स्टार के तौर पर भी मशहूर थे। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos