इतने बड़े वेडिंग गाउन में तो बन जाएंगी 1400 साड़ी, इस दुल्हन ने अपनी शादी में पहनकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हटके डेस्क : हर लड़की का सपना होता है, कि वह अपनी शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखें और ऐसी ड्रेस पहने जिसपर लोगों की नजरें टिकीं रह जाए। लेकिन सायप्रस (Cyprus) देश में एक दुल्हन ने ऐसी ड्रेस पहनी की वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया। जी हां, मारिया परस्केवा (Maria Paraskeva) नाम की इस महिला ने अपनी शादी के दिन करीब 7 किलोमीटर लंबा ड्रेस पहना और इसके बाद उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। आइए आपको भी दिखाते हैं मारिया की ये सबसे लंबी ड्रेस और बताते हैं, कि इस बनाने से लेकर पहनने में कितनी मुश्किल आई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 4:01 AM IST

16
इतने बड़े वेडिंग गाउन में तो बन जाएंगी 1400 साड़ी, इस दुल्हन ने अपनी शादी में पहनकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अक्सर आपने  क्रिश्चियन ब्राइड को व्हाइट कलर की लंबी सी गाउन पहने देखा होगा, लेकिन इस लेडी की वेडिंग गाउन देखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर भी रश्क खा जाएगा। 

26

सायप्रस (Cyprus)की रहने वाली मारिया परस्केवा नाम की इस महिला ने अपनी शादी में 5-7 मीटर नहीं, बल्कि 7 किलोमीटर लंबा गाउन पहना है। ये अबतक दुनिया का सबसे लंबा गाउन हैं।

36

इतना ही नहीं, इस दुल्हन ने अपनी शादी वाले दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बना डाला। दरअसल, दुल्हन का वेडिंग वेल (Wedding Veil)अबतक सबसे लंबा वेल है।

46

बता दें कि ये वेल  6,962.6 मीटर या  22,843 फीट 2.11 इंच लंबा है। इतना बड़ा वेडिंग गाउन पहने के लिए मारिया को 6 घंटे का समय लगा और 30 लोगों को उसका वेल पकड़ना पड़ा।

56

अपने वेडिंग गाउन को लेकर मारिया का कहना है कि  'मेरा बचपन से सपना था कि मैं सबसे लंबा वेडिंग वेल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाऊं। ' उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को पहनने के बाद इसे एक मैदान में एक छोर से दूसरे छोर तक कई बार बिछाया गया था।

66

ये दुल्हन सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम पेज पर भी इसका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसपर 64 हजार से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'कहां से लोग ऐसे आइडिया लाते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये मेरे लिए बेकार है।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos