हटके डेस्क. अप्रैल की शुरुआत ही मूर्ख दिवस से होती है। पहली अप्रैल को मूर्ख दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे से ऐसे मजाक करते हैं, जिसे लोग सच मानकर बाद में खुद को फूल बना लेते हैं। मूर्ख दिवस के दिन लोग आपस में व्यावहारिक मजाक और मूर्खतापूर्ण हरकतें करते हैं। हर देश में मूर्ख दिवस को लेकर अलग-अलग चलन हैं और लोग अतलग तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस दिन का इतिहास क्या है और आखिर इसकी शुरुआत कहां और कब से की गई...