ब्रिटेन में सबसे मोटे शख्स का निधन, कई अंग काम नहीं कर रहे थे, अस्पताल ले गए तो वार्ड में भी नहीं घुस पाया

Published : Jul 01, 2022, 11:00 AM IST

नई दिल्ली। लंबे समय से बीमार चल रहे मैथ्यू क्रॉफोर्ड का इलाज के दौरान निधन हो गया। 37 साल के मैथ्यू ब्रिटेन के सबसे मोटे शख्स के तौर पर चर्चित थे। मौत के समय उनका वजन करीब साढ़े तीन सौ किलो तक पहुंच गया था। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया तो इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गए। यहां स्थिति यह थी कि काफी ज्यादा मोटा होने के कारण वह वॉर्ड में भी नहीं घुस पा रहे थे। आकार बहुत ज्यादा बड़ा होने से डॉक्टरों को इलाज में भी बहुत परेशानी हुई। आइए तस्वीरों के जरिए मैथ्यू के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानते हैं।

PREV
110
ब्रिटेन में सबसे मोटे शख्स का निधन, कई अंग काम नहीं कर रहे थे, अस्पताल ले गए तो वार्ड में भी नहीं घुस पाया

मैथ्यू क्रॉफोर्ड ब्रिटेन के सबसे मोटे शख्स के तौर पर चर्चित थे। उनकी उम्र 37 साल थी और वजन मौत के समय करीब साढ़े तीन सौ किलो तक पहुंच गया था। 

210

हालांकि, वह अपने मोटापे की वजह से पहले से कई परेशानियों से जूझ रहे थे। मगर इधर उनके कुछ महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे मुसीबत बढ़ गई थी। 

310

हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, मगर वहां मैथ्यू क्रॉफोर्ड अपने मोटापे की वजह से वॉर्ड में भी नहीं घुस पा रहे थे। 

410

शरीर का आकार काफी बड़ा हो जाने की वजह से अस्पताल के डॉक्टरों को उनका इलाज करने में भी काफी परेशानी हो रही थी। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। 

510

वैसे, मैथ्यू की मौत इलाज के दौरान पिछले हफ्ते हो गई थी, लेकिन सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में यह अभी सुर्खियों में आया है। अपने वजन की वजह से मैथ्यू वर्ष 2018 में ही चर्चा में आ गए थे। 

610

बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान मैथ्यू को लिटाने के लिए प्रबंधन को चार बेड लगाने पड़े थे। यही नहीं, अस्पताल ले जाते समय पूरा रास्ता भी बंद हो गया था। 

710

इलाज के दौरान मैथ्यू को अस्पताल प्रबंधन की ओर से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई, जिससे एक हफ्ते का बिल करीब सात लाख रुपए आया। 

810

वहीं, मैथ्यू की मौत के बाद परिजनों को अस्पताल में एक महीने रहने की वजह से कुल 39 लाख रुपए का बिल थमाया गया। इतना पैसा खर्च करने के बाद भी मैथ्यू को बचाया नहीं जा सका। 

910

अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि मैथ्यू क्रॉफोर्ड हर रोज काफी मात्रा में जंक फूड खाते थे। पिज्जा और चाइनीज फूड उनका प्रिय भोजन हो गया था। उन्हें सेप्सिस (Sepsis) बीमारी हो गई थी। 

 

1010

वहीं, मैथ्यू का कहना है कि यह झूठ है। वह सिर्फ अपनी मां के हाथ का बना हुआ खाना ही खाते थे। हां, एक या दो बार उन्होंने पिज्जा और जंक फूड जरूर खाया था। 

Recommended Stories