10 फोटो में देखिए पौड़ी-गढ़वाल हादसे के भयावह दृश्य, यात्रियों को बिठाकर खाई में खिलौने की तरह पलटती गई बस

Published : Oct 05, 2022, 11:28 AM ISTUpdated : Oct 05, 2022, 11:30 AM IST

कोटद्वार। उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के बीरोंखाल क्षेत्र के सिमड़ी गांव में कोटद्वार-रिखनीखाल-बीरोंखाल रूट पर बारातियों से भरी एक बस पूर्वी नयार नदी की घाटी में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सावार थे। इस दुखद हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 लोग घायल हैं। इन्हें रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है। राहत और बचाव कार्य में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फ्रंट यानी एसडीआरएफ की टीम जुटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है। आइए तस्वीरों में देखते हैं कहां हुआ हादसा और कैसे बचाव कार्य में जुटी है टीम। 

PREV
110
10 फोटो में देखिए पौड़ी-गढ़वाल हादसे के भयावह दृश्य, यात्रियों को बिठाकर खाई में खिलौने की तरह पलटती गई बस

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के बीरोंखाल क्षेत्र स्थित सिमड़ी गांव में यह हादसा मंगलवार की देर शाम को हुआ। 

210

बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। यह बस एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

310

मंगलवार देर शाम को हुए इस दुखद बस हादसे में अब तक 25 बारातियों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 21 लोगों को बचा लिया गया है। 

410

एसडीआरएफ की टीम अभी भी मौके पर राहत और बचाव अभियान चला रही है। यह तलाश की जा रही है कि मौके पर कहीं कोई और तो नहीं फंसा है। 

510

उत्तराखंड के डीजीपी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि घायलों को पास के इलाज में भर्ती कराया गया है। 

610

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह बस कोटद्वार-रिखनीखाल-बीरोंखाल रूट पर जा रही थी, तभी सिमड़ी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। 

710

बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में पलट गई। जिस जगह बस पलटी वहं पहुंचना बेहद कठिन था। 

810

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी एसडीआरएफ की मदद कर रही है। 

910

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात में ही राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकाली परिचालन केंद्र पहुंचे थे। उन्होंने वहां अधिकारियों से घटना के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए। 

1010

इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories