IRCTC का स्पेशल ऑफर, 2 अप्रैल से ट्रेनों में 99 रुपए में मिलेंगे ये स्पेशल फूड्स

ट्रेंडिंग डेस्क. नवरात्रि में यात्रा के दौरान व्रत करना काफी मुश्किल होता है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अपना नया नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) विशेष मेन्यू जारी किया है। ये विशेष मेन्यू 2 अप्रैल से ट्रेनों में उपलब्ध होंगे। रेलवे के इस मेन्यू से व्रत के दौरान यात्रा करने वालों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ये त्योहार 11 अप्रैल तक चलेगा। इसी को ध्यान में रखकर IRCTC ने 99 रुपए में व्रत वाले भोजन को अपने मेन्यू में शामिल किया है। IRCT ने ट्वीट कर बताया कि  व्रत रखने वाले यात्री 1323 पर कॉल करके या ecatering.irctc.com पर जाकर अपना खाना बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं मेन्यू में क्या-क्या शामलि है। 
 

Pawan Tiwari | Published : Apr 1, 2022 12:40 PM IST / Updated: Apr 01 2022, 06:12 PM IST
16
IRCTC का स्पेशल ऑफर, 2 अप्रैल से ट्रेनों में 99 रुपए में मिलेंगे ये स्पेशल फूड्स

आलू चाप
IRCTC ने अपनी लिस्ट में आलू चाप को शामिल किया है। व्रत के दौरान जो लोग आलू चाप खाना पसंद करते हैं वो आलू चाप खा सकते हैं। बता दें व्रत के खाने में लहसुन और प्याज नहीं मिलाया जाएगा।

26

साबूदाना टिक्की
जो लोग व्रत के दौरान साबूदाना की टिक्की खाते हैं उनके लिए भी और अच्छा है। क्योंकि रेलवे ने अपने मेन्यू लिस्ट में साबूदाने की टिक्की को भी शामिल किया है।  

36

IRCTC ने व्रत की थाली को भी मेन्यू में शामिल किया है। पनीर मखमली और साबूदाना खिचड़ी थाली भी ऑर्डर कर सकते हैं। थाली में साबूदाने की खिचड़ी, सिंघाड़ा आलू पराठा, पनीर मसाला शामिल रहेगा। IRCTC ने साफ किया है कि व्रत वाले खाने में सेंधा नमक प्रयोग किया जाएगा। प्याज औऱ लहसुन नहीं डाला जाएगा। 

46

कोफ्ता करी
अगर आप व्रत के दौरान कोफ्ता करी खाना पसंद करते हैं तो इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इस थाली में साबूदाने की खिचड़ी के साथ, सिंघाड़े के आलू पराठे, आलू चाप और सीताफल खीर शामिल है। पनीर मखमली और पराठे। अरबी मसाला, पनीर मखमली, अरबी मसाला, सिंघाड़ा. आलू पराठा का भी ऑर्डर दे सकते हैं। 

56

अगर आप व्रत के दौरान केवल साबूदाना खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए साबूदाना और दही भी मौजूद है। आप इसे ऑर्डर करके खा सकते हैं। 

66

सीताफल खीर
वहीं, अगर आप व्रत के दौरान मीठा खाते हैं तो आपके लिए मीठा का भी प्रबंध रेलवे के द्वारा किया गया है। आप सीताफल खीर ऑर्डर कर सकते हैं।   

इसे भी पढ़ें- पढ़ाई के लिए सही समय क्या है? Pariksha pe charcha के दौरान छात्रों ने पीएम नरेन्द्र मोदी से पूछे ऐसे 7 सवाल

इसे भी पढ़ें- Pariksha pe charcha: परीक्षा में भूल जाएं पढ़ी हुई बात तो क्या करें, मोदी ने बताई याद करने की आसान ट्रिक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos