चीन के नेशनल स्पेस एजेंसी (CNSA) ने शुक्रवार को रेड प्लेनेट पर टचडाउन के बाद अपने Zhurong rover से मंगल की क्लिक की गईं तस्वीरें जारी कीं। सीएनएसए ने ग्रह की चार तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में जूरोंग रोवर का ऊपरी हिस्सा नजर आ रहा है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पैनोरमिक तस्वीर रोवर के लैंडिंग प्लेटफॉर्म से निकलने से पहले ली गई है जो 360 डिग्री सर्कुलर तस्वीरें हैं।