नई दिल्ली. दिल्ली में 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कांता प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की ये नहीं पता, लेकिन उनकी जिंदगी जहां से शुरू हुई, फिर से उसी के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है।
80 साल के कांता प्रसाद की जिंदगी यू-ट्यूबर के एक वीडियो ने बदल दी थी। जहां उनका छोटा सा ढाबा था, उसे के पास उन्होंने छह महीने पहले एक नया रेस्टोरेंट खोला था।
211
कांता प्रसाद का फूड स्टॉल बाबा का ढाबा अक्टूबर 2020 में तब सुर्खियों में आया जब एक ब्लॉगर ने कांता प्रसाद का रोते हुए एक वीडियो बना लिया था। वीडियो में कांता प्रसाद बता रहे थे कि किस तरह से कोरोना महामारी में उनका धंधा चौपट हो गया।
311
वीडियो में कांता प्रसाद ने रोते हुए अपने बनाए हुए खाने दिखाए। जब उससे पूछा गया कि उन्होंने कितना कमाया है तो उन्होंने 10 रुपए के कुछ नोट दिखाए और फिर से रोने लगे। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के बाद से जीवन बहुत कठिन हो गया है।
411
कांता प्रसाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में उनकी पत्नी बीमा देवी भी थीं। इसके बाद वीडियो को लेकर बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटरों और यहां तक कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी।
511
साल 1990 में कांता प्रसाद और पत्नी ने मिलकर बाबा का ढाबा खोला। वे पराठों के अलावा घर का बना खाना देने का दावा करते थे। एक थाली की कीमत 50 रुपए से कम थी। कोरोना महामारी में लॉकडाउन लगा तो धीरे-धीरे उनका धंधा चौपट हो गया। बिक्री कम हो गई।
611
फिर कांता प्रसाद की जिंदगी में ब्लॉगर गौरव वासन की एंट्री हुई। उन्होंने कांता प्रसाद और उनकी पत्नी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। रातों-रात ढाबा लोकप्रिय हो गया।
711
लेकिन जल्द ही कांता प्रसाद और गौरव वासन में इकट्ठा पैसे को लेकर विवाद हो गया। अभी हाल ही में गौरव वास ने एक फोटो ट्वीट कर बताया कि उनमें जो भी विवाद था वो खत्म हो गया।
811
कांता प्रसाद ने दिसंबर में एक नया रेस्तरां खोलने का फैसला किया, जहां शेफ और वेटर्स भी रखें गए। लेकिन शुरुआती धूमधाम के बावजूद धंधा नहीं चला। तीन महीने के भीतर ही रेस्तरां बंद हो गया।
911
प्रसाद ने कहा, मेरी महीने की कमाई कभी भी 40,000 रुपए से अधिक नहीं हुई, जबकि खर्च 100,000 रुपए था। उन्होंने कहा, अगर मुझे पता होता कि ये इतना मुश्किल है तो मैंने पहले कभी रेस्तरां नहीं खोलता।
1011
रेस्तरां में घाटा होने पर वे वापस अपने पुराने फूड स्टॉल पर लौट आए। रेस्तरां बंद कर दिया। कांता प्रसाद कहते हैं कि मैं फूड स्टॉल से अच्छी कमाई कर लेता हूं। यहां मैं एक दिन में कम से कम 1,300-1,400 रुपए कमाता हूं।
1111
उन्होंने कहा, लोग जानना चाहेंगे कि हमने उनके पैसे का क्या किया। हमने कुछ घर बनाने में खर्च किया, कुछ रेस्तरां में और कुछ हमने अपने भविष्य के लिए बचाए हैं। हम जहां हैं वहीं संतुष्ट हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News