सुनंदा पुष्कर
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के पांच सितारा होटल के एक कमरे में मिला था। दावा किया गया कि वे कमरे में सो रही हैं, मगर काफी देर तक जब वो नहीं उठीं तो जांच की गई, जिसके बाद मौत की पुष्टि हुई। तब यह भी कहा गया कि उनकी मौत जहर देने से हुई है, मगर यह स्पष्ट आज तक नहीं हुआ कि वह कैसे मरीं। पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ आज भी खाली हैं।