हटके डेस्क: जानवरों की क्यूटनेस किसी का भी स्ट्रेस कम कर देती है। अगर आप थके-हारे हैं, तो जानवरों के साथ खेलना आपका मूड पल भर में फ्रेश कर सकता है। हाल ही में अमेरिकी लोगों ने अपने पेट्स की कुछ बेहद खूबसूरत और क्यूट तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों को परफेक्ट मोमेंट में क्लिक किया गया। इसमें दो बिल्लियों को गले लगाते हुए स्पॉट किया गया। तो एक तस्वीर में पेट्स को लैपटॉप पर टॉम एंड जेरी देखते हुए स्पॉट किया गया। आइये आपको दिखाते हैं ये क्यूट तस्वीरें..
लैपटॉप पर मूवी देखती इन बिल्लियों की तस्वीर देख किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। सभी बिल्लियां अपने मालिक के लैपटॉप में टॉम एंड जेरी देखते हुए स्पॉट हुए।
210
एक अमेरिकी ने अपने पड़ोसी के रकून को इस तरह कैद किया। बालकनी में खड़ा ये क्यूट रकून किसी का भी दिल जीत लेगा।
310
इस फोटो को देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल तो आ ही जाएगी। व्हाइट और बालक कैट के इस जोड़े का प्यार तस्वीर में साफ़ झलक रहा है।
410
कुत्तों के लिए बनाई गई खिड़की में अटके इस क्यूट डॉग की तस्वीर लोगों को काफी पसंद आई। अपने मोटापे की वजह से डॉग इसमें फंस गया था।
510
अपने बर्थडे केक को देखकर खुश होती इस बिल्ली की तस्वीर देख आपका भी दिन बन जाएगा।
610
खिड़की के बाहर किसी बात पर डील करती इन चिड़ियों की तस्वीर बिलकुल परफेक्ट मोमेंट पर कैद की गई। ऐसा लग रहा है मानो दोनों किसी बात से सहमत होते हुए हाथ मिला रही है।
710
कौन कहता है कि सिर्फ कुत्ते और बिल्लियां ही क्यूट पोज देते हैं। इस बकरी के बच्चे को देखने के बाद आप क्या कहेंगे।
810
इस पालतू बत्तख को उसके मालिक ने कार से घुमा तो दिया लेकिन खुली खिड़की की वजह से उसके हेयर स्टाइल की ऐसी की तैसी हो गई।
910
जब इस बत्तख ने मूर्ति में टूटे बत्तख की गर्दन देखी तो उसके रिएक्शन को कुछ ऐसे कैद किया गया।
1010
अब इस मेंढक की मासूमियत देख भला कौन नहीं पिघलेगा। क्या कहते हैं आप?