साल 2020 में यूके में कोरोना महामारी की शुरुआत में औरों की तरह ही डेव स्मिथ भी संक्रमित हुए थे। हालांकि अधिकतर लोग करीब दो हफ्तों में संक्रमण से ठीक हो गए। लेकिन स्मिथ का अनुभव इससे बहुत अलग था। वे करीब 290 दिनों से अधिक या कहां लगभग 10 महीनों तक संक्रमण थे। इसे अब तक का सबसे लंबा संक्रमण काल कहा जा रहा है।
स्मिथ ने 42 पॉजिटिव PCR टेस्ट कराए
संक्रमित रहने के दौरान स्मिथ ने करीब 42 कोरोना पॉजिटिव PCR टेस्ट कराए। स्मिथ पेशे से ड्राइविंग इन्स्ट्रक्टर थे। डोनाल्ड ट्रम्प की तरह ही उन्होंने भी एंटीबॉडी कॉकटेल लिया था। इसमें दो एंटीबॉडी कासिरिविमैब और इमदेविमाब होते हैं, जो नई कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोकते हैं।