देखिए ट्राली से कैसे टकराई SUV, पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की हुई मौत, बाल-बाल बची यह महिला

Published : Feb 15, 2022, 11:24 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 11:27 PM IST

किसान आंदोलन में 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले एक्टर  और मॉडल दीप सिद्धू सड़क हादसे में मौत हो गई है। दीप सिद्धू पंजाब के मशहूर एक्टर थे। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल‌ हाइवे के पास हुआ।   

PREV
18
देखिए ट्राली से कैसे टकराई SUV, पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की हुई मौत, बाल-बाल बची यह महिला

 दीप सिद्धू पंजाब के मशहूर एक्टर थे। वह अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है. जिसमें एक्टर की मौत हो गई है.

28

बताया जा रहा है उनके साथ एक महिला भी थी, जो जिंदा बची है और वह अस्पताल में भर्ती है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

38

 गाड़ी खुद दीप चला रहे थे और उनकी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी एसयूवी पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का आधा हिस्सा ट्रक के भीतर समा गया।

48

गौरतलब है कि दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। जिसके जरिए वह अभिनेता से राजनेता बनने का सपना साकार करना चाहते थे। लेकिन उनका सपना सच नहीं हो सका।
 

58

दरअसल लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद से दीप सिद्धू के ऊपर 'राष्ट्र विरोधी' होने का ठप्पा लगा गया था, इतना ही नहीं पंजाब के किसान भी उनके खिलाफ हो गए थे। 
दरअसल, कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी 2021 को किसानों ने ट्रैक्टर परेड आयोजन किया था। इस दौरान दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी। ट्रैक्टर और बाइक सवार 300 से ज्यादा लोगों ने लाल किला के अंदर जमकर हंगामा मचाया था। 
 

68

इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने किले पर कब्जा कर लिया और एक व्यक्ति ने प्राचीर पर चढ़ कर केसरी रंग का खालसा पंथ और पीले रंग का किसान आंदोलन का झंडा लगा दिया था। इस हिंसा में काफी तोड़फोड़ हुई थी।
इसमें लोगों को उकसाने के लिए भी दीप सिद्धु को आरोपी माना गया।

78

बता दें कि दीप सिंह सिद्धू पंजाबी फिल्‍मों के अभिनेता और मॉडल थे। सिद्धू 'किंगफिशर मॉडल हंट' के विजेता और 'मिस्‍टर इंडिया' कॉन्‍टेस्‍ट में 'मिस्‍टर पर्सनैलिटी' भी रह चुके थे। उन्होंने वकालत की पढ़ाई की थी, इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय तक वकालत भी किया था। 
 

88

वही एक्टिंग करियर की बात करें तो सिद्धू ने बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स में लीगल हेड के रूप में काम करते एक्टिंग करियर शुरुआत की। पंजाबी फिल्‍म 'रमता जोगी' से उनका करियर शुरू हुआ। वह 'जोरा 10 नंबरिया' जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म में काम कर चुके थे। इसके अतिरिक्त कई मशहूर पंजाबी फिल्‍मों में भी दीप नजर आ चुके थे। वह पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का जाना-पहचाना चेहरा थे। सिद्धू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार सनी देओल के लिए प्रचार किया था। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories