पश्चिम बंगाल के कुर्शियांग में स्थित डाऊ हिल पर घने जंगल हैं, जहां जाने से लोग खौफ खाते हैं। दरअसल, इस जंगल में कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है और कई दिन या कहें महीनों तक उनके शव नहीं मिलने पर मृतकों का शव कंकाल में तब्दील हो जाता है, जिसकी हड्डियां बाद में इधर-उधर बिखर जाती है। यह दृश्य भी लोगों को डराने के लिए काफी होता है।