वाशिंगटन। हिंदू धर्म में रोशनी का त्योहार दीपावली प्रमुख त्योहारों में एक है। इस दिन दीपों की जगमगाहट और बिजली से जलने वाली झालर-लड़ियां देखते ही बनती हैं। इनकी चमक से पूरा शहर-गांव जगमगा जाता है। हालांकि, दीपावली पर लोग पटाखे भी छोड़ते हैं, मगर बीते कुछ साल से भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कई राज्यों पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली में यह बैन अगले साल 1 जनवरी तक के लिए है। वहीं, अमरीका में दीपावली को हंसी-खुशी के साथ पूरी परंपरा निभाते हुए मनाया जाता है। वहां पटाखों पर भी बैन नहीं है बल्कि, मॉल समेत कई जगह स्टॉल लगाकर इसकी बिक्री होती है। आइए तस्वीरों में देखते हैं पिछले साल अमरीका में मनाई गई दीपावली की एक झलक।