इस लड़की को कहते हैं 'ड्रैगन गर्ल', टैटू के नशे में बॉडी का कोई पार्ट नहीं छोड़ा, देखें 6 PHOTOS

ट्रेंडिंग डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रहने वाली इस मॉडल को टैटू का ऐसा नशा चढ़ा कि पूरे शरीर को टैटू से गुदवा लिया। अपने शरीर के हर अंग पर खास तरह के परमानेंट टैटू बनवाने और सर्जरी पर मॉडल एंबर ल्यूक्स ने 2 लाख पाउंड (तकरीबन 1.98 करोड़ रु) तक खर्च कर दिए। इनके लुक्स की वजह से इन्हें 'ड्रैगन गर्ल' कहा जाने लगा है। हाल ही में एंबर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। आगे स्लाइड्स में देखें एंबर ल्यूक्स का ये बॉडी आर्ट और जानें इसके पीछे की कहानी....

 

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 15, 2023 5:46 AM IST / Updated: Jan 15 2023, 11:26 AM IST

16
इस लड़की को कहते हैं 'ड्रैगन गर्ल', टैटू के नशे में बॉडी का कोई पार्ट नहीं छोड़ा, देखें 6 PHOTOS

एंबर ने बताया कि लंबे समय से वे मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं। इसके बाद उन्होंने अपने शरीर के हर अंग पर अलग-अलग चीजों से प्रेरित होकर डिजाइन बनवाए।

26

उन्होंने बताया कि पूरी बॉडी पर परमानेंट टैटू बनवाने से उनकी मेंटल हेल्थ में काफी सुधार हुआ है। इसने उनके लिए एक थैरेपी की तरह काम किया है।

36

एंबर अपने बॉडी आर्ट के फोटोज लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। उनके 13 हजार फॉलोअर्स हैं।

46

हालांकि, परमानेंट टैटू की वजह से अब उन्हें जॉब मिलने में परेशानी होने लगी है। 26 वर्षीय एंबर ने कहा कि उनके लुक्स की वजह से कई जॉब प्रपोजल रिजेक्ट हो गए हैं।

56

एंबर कहती हैं कि लोगों ने उनकी एक अलग तरह की इमेज बना ली है और वे इसके ऊपर उठकर नहीं सोचना चाहते। शायद इसी वजह से कई कंपनियां उन्हें जॉब नहीं देना चाहतीं।

66

एंबर ने कहा, 'मुझे इस बात से दुख नहीं है कि लोग मुझे जॉब नहीं देना चाहते क्योंकि मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती जो इतनी छोटी सोच के हों'।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos