जबलपुर के मालवीय चौक पर लगता था शरद यादव का जमघट, चाय,पान व मंगौड़े के साथ होती थी राजनीति

ट्रेंडिंग डेस्क. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) हमारे बीच नहीं रहे पर उनकी राजनीति के अलावा बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके लिए उन्हें याद किया जाएगा। बिहार से चार बार लोक सभा सांसद रहे शरद यादव मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से भी सांसद रहे। बता दें कि शरद यादव का जबलपुर से एक पुराना कनेक्शन रहा, खासतौर पर मालवीय चौक से।

 

 

 

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 13, 2023 7:58 AM IST / Updated: Jan 13 2023, 05:12 PM IST
16
जबलपुर के मालवीय चौक पर लगता था शरद यादव का जमघट, चाय,पान व मंगौड़े के साथ होती थी राजनीति

26

36

46

56

बता दें कि शरद यादव का जन्म मूलत: होशंगाबाद के सोहागपुर बाबई में हुआ था। इसके बाद वे पढ़ाई के लिए जबलपुर में रहने लगे थे। साइंस कालेज में बीएससी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई शुरू की और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। 

66

जबलपुर से शरद यादव ने पीपल कैंडिडेट के रूप में हलधर किसान चिन्ह के साथ चुनाव लड़ा था। ये पहला मौका था जब शरद यादव लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे। इस दौरान वे जेल में बंद थे और जेल में रहते हुए भी चुनाव जीत लिया था।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos