Published : Jan 12, 2023, 05:45 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 11:36 AM IST
ट्रेंडिंग डेस्क. दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी हुई है, लोग मशहूर होने और पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका की एक मॉडल व सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का है, जिसने खुलेआम अपने 'अंडे' बेचने की पेशकश की है, जिससे कोई भी व्यक्ति बच्चा पैदा कर सके। मॉडल के इस अजीब ऑफर को सुनकर हर कोई हैरान है। जानें इसके पीछे की वजह...
दरअसल, टेक्सस में रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस ऐला का मानना है कि वो बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं। इसी वजह से वे चाहती हैं कि लोग उन्हीं की तरह बच्चे पैदा करें। मॉडल की इच्छा है कि उनके जीन आगे बढ़ें, जिससे उन्हीं के जैसे खूबसूरत लोग जन्म लें। उनका ये ऑफर सुनकर लोग हैरान हैं।
25
पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस व कंटेन्ट राइटर ऐला खुद से बड़ा प्रभावित रहती हैं। वे अक्सर अपनी मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी के बारे में बाद करती रहती हैं और चाहती हैं कि दुनिया में उनके जैसे लोग ज्यादा हों। पिछले दिनों उन्होंने अपने फॉलोअर्स को ये बताकर चौंका दिया था कि साल 2022 में उन्होंने केवल 37 बार ही नहाया।
35
ऐला फिलहाल खुद का बच्च पैदा नहीं करना चाहतीं पर उन्होंने अपने अंडों को ऑनलाइन बेचने की पेशकश की है। उन्होंने अपनी वेबसाइट में इसके लिए 'गेट माय एग्स' नाम का सेक्शन भी बना दिया है।
45
अपने अंडे बेचकर ऐला एक अच्छी खासी रकम कमाने की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने अपने वेबसाइट पर अपने फैमिली ट्री के साथ-साथ सारी मेडिकल रिपोर्ट्स भी शेयर की हैं।
55
ऐला ने बताया कि उनके अंडे खरीदने के लिए कई लोगों ने दिलचस्पी भी दिखाई है और उनकी इसपर बात भी चल रही है।