नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच करीब ढाई महीने से जंग जारी है। इस युद्ध में यूक्रेन को अब तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है। वहीं, सैंकड़ों लोगों की मौत हुई, जबकि लाखों लोग शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर हैं। युद्ध अगर रूकता है भी है जनजीवन इतना अस्त-व्यस्त हो चुका है कि सोचने में शायद महीनों लग जाएं कि शुरुआत कहां से की जाए। ऐसे में सोशल मीडिया पर लवीव शहर में कार कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि इनके मालिकों ने नुकसान से बचाने के लिए इसे पर्शियन कारपेट से कवर कर दिया है। इनमें सोवियत युग की जिगुली कार ज्यादा ट्रेंड कर रही। आइए तस्वीरों में देखते हैं इन कारों को कारपेट से कवर करने के बाद कैसा लुक आया है।