प्रदीप शर्मा और सचिन वझे का गुरु-चेले का रिश्ता
प्रदीप शर्मा को सचिन वझे का गुरु कहा जाता है। 90 के दशक में जब वझे अंधेरी में तैनात था, तब प्रदीप शर्मा वहां पहले से ही एक बड़ा नाम बन गया था। ऐसा माना जाता है कि दोनों में आज तक करीबी रही। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि ये दोनों परम बीर सिंह के करीबी थे। 90 के दशक में उनके रिपोर्टिंग डीसीपी थे। यही वजह है कि NIA ने प्रदीप शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है।