100 से ज्यादा एनकाउंटर, अपराधियों के लिए काल...जानें क्या है NIA की रडार पर आए प्रदीप शर्मा की कहानी

Published : Jun 17, 2021, 01:16 PM ISTUpdated : Jun 17, 2021, 01:51 PM IST

मुंबई. एंटीलिया केस में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा NIA की रडार पर हैं। उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की गई। NIA प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। बता दें कि प्रदीप शर्मा को सचिन वझे का गुरु कहा जाता है। ऐसे में बताते हैं कि कैसे 58 साल के प्रदीप शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। 

PREV
17
100 से ज्यादा एनकाउंटर, अपराधियों के लिए काल...जानें क्या है NIA की रडार पर आए प्रदीप शर्मा की कहानी

प्रदीप शर्मा और सचिन वझे का गुरु-चेले का रिश्ता
प्रदीप शर्मा को सचिन वझे का गुरु कहा जाता है। 90 के दशक में जब वझे अंधेरी में तैनात था, तब प्रदीप शर्मा वहां पहले से ही एक बड़ा नाम बन गया था। ऐसा माना जाता है कि दोनों में आज तक करीबी रही। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि ये दोनों परम बीर सिंह के करीबी थे। 90 के दशक में उनके रिपोर्टिंग डीसीपी थे। यही वजह है कि NIA ने प्रदीप शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है।

27

1990 में प्रदीप शर्मा ने बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
प्रदीप शर्मा को मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता था। ये उस ग्रुप में से हैं जिन्होंने 1990 के दशक में पुलिस एनकाउंटर में कई बदमाशों को मार गिराया।

37

प्रदीप शर्मा के नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर हैं
90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदीप शर्मा सहित कुछ पुलिसवालों को अंडरवर्ल्ड को खत्म करने के लिए छूट दी गई थी। प्रदीप शर्मा के नाम 100 से अधिक एनकाउंटर हैं, जो इन्होंने खुद या फिर इनकी अगुवाई में हुए।

47

एक एनकाउंटर में फंस गए थे प्रदीप शर्मा
प्रदीप शर्मा को पुलिस ने वर्सोवा के नाना नानी पार्क में एक कथित मुठभेड़ के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने शर्मा को बरी कर दिया, जबकि 13 अन्य पुलिस को दोषी पाया गया था। उन पुलिसवालों में से एक विनायक शिंदे था।

57

प्रदीप शर्मा की छोटा शकील से होती थी बात?
आईबी ने प्रदीप शर्मा और दाऊद के गुर्गे छोटा शकील के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो टैप कर लिया, जिसके बाद प्रदीप शर्मा को अगस्त 2008 में पुलिस बल से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद जांच हुई। लेकिन 2010 में अपराधी लखन भैया की कथित फर्जी एनकाउंटर केस में प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। सबूतों के अभाव में 2013 में बरी भी कर दिया गया। वे तीन साल तक सलाखों के पीछे रहे।

67

2017 में प्रदीप शर्मा फिर से बहाल हो गया
2017 में प्रदीप शर्मा को फिर से बहाल कर दिया गया और उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परम बीर सिंह के नेतृत्व में ठाणे पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल में नियुक्ति मिली। कार्यभार संभालने के एक महीने के भीतर प्रदीप शर्मा ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया।

77

2019 में प्रदीप शर्मा पहुंच गए शिवसेना
महाराष्ट्र में 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदीप शर्मा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया और शिवसेना के टिकट पर नालसोपरा से चुनाव लड़े। हालांकि वे क्षितिज ठाकुर से 40,000 से अधिक मतों से हार गए।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories