लाश के किए टुकड़े
मां की हत्या के बाद उसने लाश के एक हजार से ज्यादा टुकड़े किए। लाश को काटने के लिए उसने लकड़ी को काटे जाने वाली आरी का यूज किया। इसके बाद लाश के टुकड़ों को उसने प्लास्टिक के जार में बंद कर फ्रिज में रख दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक सप्ताह तक इन टुकड़ों को पका कर और कई बार कच्चा भी खाया। कुछ टुकड़े उसने अपने कुत्ते को भी दिए।