पंजाब रेजिमेंट सेंटर में ट्रेनिंग के बाद उन्हें 14 अक्टूबर 2019 को तीसरी बटालियन पंजाब रेजिमेंट में तैनात किया गया था। उस समय बटालियन को सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर में तैनात किया गया था। उन्होंने सियाचिन में मलौन पोस्ट, बिला कॉम्प्लेक्स (ऊंचाई-18018 फीट) में तैनाती दी थी।