इजराइल में मास्क को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने कहा- 15 जून से घर से अंदर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं

तेल अवीव. कोरोना महामारी के दौरान घरों में मास्क लगाने को लेकर इजराइल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि घर के अंदर फेस मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है। मंगलवार से घरों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को हटा लिया गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 10:39 AM IST
16
इजराइल में मास्क को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने कहा- 15 जून से घर से अंदर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने कहा था कि अगर संक्रमण की संख्या में तेजी से वृद्धि नहीं हुई तो 15 जून को जनादेश वापस ले लिया जाएगा।

26

एक हस्ताक्षर के साथ खत्म हुई अनिवार्यता
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसके महानिदेशक हेजी लेवी ने मंगलवार से मास्क पहनने की अनिवार्यता को रद्द करते हुए नियमों में बदलाव पर हस्ताक्षर किए। 
 

36

इसके साथ ही जो लोग क्वारंटाइन पीरियड में हैं या फ्लाइट से यात्रा की है उन्हें अभी भी मास्क पहनना होगा। देश में कोविड के मामलों में गिरावट के बाद इज़राइल ने पहले ही 18 अप्रैल से बाहर फेस मास्क की बाध्यता खत्म कर दी थी।

46

कोरोना महामारी में मास्क की अनिवार्यता से डेनमार्क को भी छूट मिल गई है। यहां की सरकार ने फैसला किया है कि 14 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा सभी क्षेत्रों में फेस मास्क की अनिवार्यता खत्म की जा रही है। इस फैसले पर लिबरल पार्टी, डेनिश पीपुल्स पार्टी, सोशलिस्ट पीपुल्स पार्टी, सोशल लिबरल पार्टी, रेड ग्रीन एलायंस, कंजरवेटिव्स, लिबरल एलायंस और अल्टरनेटिव ने समर्थन जताया।

56

इजराइल फेस मास्क की अनिवार्यता खत्म करने वाला पहले देश है। यहां अप्रैल में मास्क के नियम खत्म कर दिए गए थे। इजराइल की 70% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में 24 अप्रैल के बाद से कोई नया कोरोना का केस दर्ज नहीं हुआ। इजराइल में 8,39,000 COVID-19 मामले और 6,392 मौतें दर्ज की गईं।

66

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos