जब 58 साल बाद किडनैप हुए बेटे को देख बिलख पड़े 90 साल के पिता, ऐसी थी दोनों की मुलाकात

Published : Jun 11, 2021, 02:44 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : बाप बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता होता है। पिता कई बार अपनी फीलिंग अपने बच्चों को नहीं बता पाते हैं पर अपने बच्चों के लिए सब कुछ करते हैं। लेकिन जरा उस पिता के बारे में सोचिए जो 58 साल से अपने बेटे से दूर था, उसे ना दिन को चैन था ना रात को सुकून था। हालांकि, 90 साल के बूढ़े व्यक्ति को उस वक्त सुकून मिला, जब उसने अपने बच्चे को दोबारा देखा। दरअसल, चीन के जाओझुआंग शहर में रहने वाले फू जब 2 साल के थे तब उनकी किडनैपिंग हुई थी। दशकों तक अपने बेटे की तलाश करने के बाद 90 साल के बूढ़े पिता को आखिकार अपना बेटा मिल गया। कैसी थी दोनों बाप-बेटे की मुलाकात आई आपको बताते हैं..

PREV
16
जब 58 साल बाद किडनैप हुए बेटे को देख बिलख पड़े 90 साल के पिता, ऐसी थी दोनों की मुलाकात

खुशी से झलके पिता के आंसू
चीन के जाओझुआंग में रहने वाले लुओ ने जब 58 साल बाद अपने बेटे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। 90 साल के बूढ़े पिता ने अपने बेटे को जैसे ही गले लगाया वह फफक कर रो पड़े।

26

वायरल हुआ बाप-बेटे का वीडियो
58 साल बाद बाप-बेटे की मुलाकात की तस्‍वीरें दुनियाभर में तेजी से वायरल हो रही है। जिसने भी इनका प्यार देखा, वो इमोशनल हो गया। जाओझुआंग शहर के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने दोनों का वीडियो शेयर किया है। 

36

ऐसे हुआ था बेटे का अपहरण
लुओ बताते हैं कि 1963 में जब उनका बेटा 2 साल का था, तब शुइचेंग जिले में एक रेलवे स्‍टेशन पर से फू का अपहरण कर लिया गया था। कहा जाता है कि मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने फू को किडनैप कर किसी को बेच दिया था।

46

2 साल के बच्चे को मिले दूसरे माता-पिता
किडनैपर्स फू को पकड़कर शंघाई ले गए जहां एक कपल ने फू को गोद ले लिया और उसे अच्छी परवरिश दी। लेकिन उसे ये नहीं बताया था, कि वह उन्हें कैसे मिला था।

56

सालों तक परेशान हुआ फू का परिवार
लुओ और उनके परिवार ने सालों तक फू की तलाश की। जगह-जगह विज्ञापन दिए। सालों तक पुलिस स्टेशन के चक्कर काटें, लेकिन फू का कोई पता नहीं चला।
 

66

DNA से हुई बाप-बेटे की पहचान
इस महीने की शुरुआत में पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने फू की तलाश कर ली। इसके बाद लुओ और फू का डीएनए टेस्ट किया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि वह उनका बिछड़ा हुआ बेटा ही है।

Recommended Stories