बादल फटने से आई ऐसी बाढ़, नाव की तरह बहने लगी कार, घरों में घुस गया कीचड़, Photos में तबाही का मंजर

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बादल फटने से अचानक तेज बाढ़ आ गई, जिससे होटलों किनारे खड़ी गाड़ियां नाव की तरह पानी में बहने लगीं। कई घरों में भी पानी घुस गया। प्रशासन ने धर्मशाला सहित दूसरे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि धर्मशाला और उसके आसपास लगभग 3000 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तस्वीरों में देखिए कैसे नाव की तरह बहने लगीं गाड़ियां... 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 12:05 PM IST
16
बादल फटने से आई ऐसी बाढ़, नाव की तरह बहने लगी कार, घरों में घुस गया कीचड़, Photos में तबाही का मंजर

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पर्यटन स्थल धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी बाढ़ से किसी भी इलाके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाढ़ के दौरान की एक तस्वीर सामने आई जिसमें शहर में भारी मात्रा में कीचड़ दिखाई दे रहा है। फ्लैश फ्लड में लग्जरी कारें तैरती नजर आ रही हैं। 
 

26

शिमला का नेशनल हाईवे रामपुर में झाकरी के पास बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से कई पर्यटक फंसे हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में और बारिश की संभावना जताई है। 

36

कांगड़ा से भी बादल फटने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बादल फटने से आई बाढ़ में कांगड़ा में दो व्यक्ति कथित तौर पर लापता हैं।
 

46

धर्मशाला के पास बहने वाली मांझी नदी उफान पर है। तेज बहाव की वजह से आसपास की दुकानें, झोपड़ियां तबाह हो गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र ने बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमों को हिमाचल भेजा है।

56

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में चमोली में भूस्खलन की खबर है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 7 बंद हो गया है। 

66

जम्मू के डोडा में भारी बारिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस साल की शुरुआत में चमोली में 7 फरवरी को नंदा देवी नेशनल पार्क क्षेत्र में भूस्खलन और बादल फटने से भीषण आपदा आई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos