भारत में 2G
भारत में 2जी इंटरनेट की शुरुआत 1995 में हुई थी। तब ये केवल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध था। उस दौर में 2जी इंटरनेट की स्पीड 256 kbps थी और जिसमें डाउनलोड और अपलोड की अधिकतम स्पीड 64kbps थी। 1998 से 2000 के बीच इसकी वजह से कलर स्क्रीन वाले मोबाइलों की डिमांड बढ़ी, जिनसे टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ पिक्चर, वॉइस या मल्टीमीडिया मैसेज आसानी से भेजा जा सकता था। बशर्ते सामने वाले के पास भी मल्टीमीडिया फोन हो। हालांकि, ये स्पीड लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो कॉल के लिए पर्याप्त नहीं थी।