एलेक्जेंड्रा कहती हैं, '2017 में मैंने इस टैटू आर्टिस्ट के बारे में सुना था कि ये अपने काम में माहिर होगा। इसने कई लोगों की आंखों में टैटू किए थे। वो ये भी कहता था कि उसने मेडिकल की पढ़ाई भी की है, इसलिए इंफेक्शन आदि की संभावना नहीं है। लेकिन टैटू के दौरान उसने मेरे आईबॉल पर टैटू नीडल को काफी गहरा उतार दिया था। इससे मेरी आंखों में जबर्दस्त तकलीफ हुई थी।'