इस मॉडल ने खिंचवाई ऐसी फोटो कि भड़क गए कोरोना के मरीज, देने लगें गालियां तब बताई असली वजह

न्यूयॉर्क. हैलोवीन (Halloween) में लोग अपने अजीबोगरीब लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन ऐसा करना एक मॉडल और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर को भारी पड़ गया। दीया कैवलहीरो (Deia Cavalheiro) ने हैलोवीन में ऐसा लुक अपनाया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने खिंचाई कर दी। उन्होंने बीमार कोरोना मरीज (Corona Patient) का लुक रखा है, जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लिए दीया ने मास्क लगाया हुआ है। जब दीया के लुक को लेकर विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे एक खास मैसेज देने के लिए ये लुक अपनाया। जानें मॉडल ने कोरोना मरीज का लुक क्यों अपनाया....?
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 11:05 AM IST / Updated: Nov 05 2021, 10:28 AM IST
15
इस मॉडल ने खिंचवाई ऐसी फोटो कि भड़क गए कोरोना के मरीज, देने लगें गालियां तब बताई असली वजह

दीया कैवलहीरो एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर और मॉडल हैं। उनके हजारों फॉलोवर्स हैं। उनकी बोल्ड फोटोज अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ किया कि लोगों ने आलोचना करनी शुरू कर दी। अपनी ड्रेस के बारे में बात करते हुए मॉडल ने कहा, लोगों को वायरस के खतरे के बारे में जागरूक करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
 

25

दीया ने कहा, मैंने इस ड्रेस को पहनने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं लोगों को जागरूक करना चाहती थी। खतरा अभी टला नहीं है। दुर्भाग्य से लोग इसे भूलने लगे हैं, लेकिन ऐसा न हो कि संभलने में बहुत देर हो जाए। दुर्भाग्य से इससे कई लोगों को जान चली गई।

35

उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​​​है कि हमें सावधानी बरतने और वायरस को खत्म करने के लिए अपनी भूमिका निभाते हुए उनका सम्मान करने की जरूरत है। हालांकि, सभी को उनका यह लुक पसंद नहीं आया। तस्वीरें पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद लोगों ने आलोचना करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि दीया ने मृतकों का मजाक उड़ाया।

45

लोगों की आलोचना का जवाब देते हुए दीया ने कहा, लोगों को बुरा लगा, इसके लिए मुझे खेद हैं। मैं जानबूझकर लोगों को दुख पहुंचाने की कोशिश नहीं की। मेरा मकसद सभी को वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने के लिए जागरूक करना है।

55

दीया को लेकर सितंबर में भी विवाद हुआ था। मॉडल ने खुलासा किया था कि उन्होंने योगी की सर्जरी कराई है, जिसके बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स किए। बता दें कि हैलोवीन पश्चिमी देशो में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान लोग भूतों और विभत्स दिखने वाले इंसान की तरह तैयार होते हैं।   

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos