न्यूयॉर्क. हैलोवीन (Halloween) में लोग अपने अजीबोगरीब लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन ऐसा करना एक मॉडल और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर को भारी पड़ गया। दीया कैवलहीरो (Deia Cavalheiro) ने हैलोवीन में ऐसा लुक अपनाया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने खिंचाई कर दी। उन्होंने बीमार कोरोना मरीज (Corona Patient) का लुक रखा है, जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लिए दीया ने मास्क लगाया हुआ है। जब दीया के लुक को लेकर विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे एक खास मैसेज देने के लिए ये लुक अपनाया। जानें मॉडल ने कोरोना मरीज का लुक क्यों अपनाया....?