ट्रेंडिंग डेस्क: हर साल चैत्र पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (hanuman jayanti) मनाई जाती है। इस साल यह त्योहार 16 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। ये दिन भगवान शिव के अवतार और पवन देवता के पुत्र भगवान हनुमान की जयंती का प्रतीक है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और मंदिरों में भजन कीर्तन और मंगल गीत गाए जाते है। आज के दिन की शुरुआत आप अपने परिवार और दोस्तों को पवन पुत्र हनुमान की जयंती की शुभकामनाएं (hanuman jayanti 2022 wishes) देकर करें और उनकी अपार कृपा पाएं...
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।। (मतलब- सारे दुनिया के सुख आपके सरन में है, आप हर प्राणी के रक्षक हें, तो हमे डरने की कोई जरुरत नहीं है।)
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हनुमान!
510
भगवान हनुमान शक्ति, अद्वितीय भक्ति और निस्वार्थ सेवा के आदर्श प्रतीक हैं। वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। आओं हम उसके जैसे बनें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
610
राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आंख मिलाये किसकी है जो मजाल, सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल।
हैप्पी हनुमान जयंती 2022
710
श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम, करते वीर हनुमान पूरे सब काम, नाम बजरंगबली का जपते जाओ, अपने कष्टों से मुक्ति पाओ।
आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
810
करो कृपा मुझपर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम, जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
910
इस हनुमान जयंती, मैं आशा करता हूं कि आपका जीवन खुशियों, आशा और सकारात्मकता से भर जाए। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
1010
जैसे भगवान हनुमान वीरता, शक्ति, साहस, दृढ़ता और सकारात्मकता के प्रतीक हैं, आप भी ऐसे ही रहें। हैप्पी हनुमान जयंती।