Happy Baisakhi 2022: बैसाखी पर अपने परिवार और फ्रेंड्स को भेजें ये स्पेशल मैसेज, कोट्स और फोटोज

Published : Apr 13, 2022, 01:02 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क: भारत में सभी किसान फसल कटाई को एक त्योहार के रूप में मनाते हैं, जिसे बैसाखी कहा जाता है। इस बार बैसाखी (Baisakhi 2022) का पर्व 14 अप्रैल 2022 को है। कहा जाता है कि इस दिन सिखों के 10वें धर्म गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिखों के अलावा पूरे भारत में ये पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए हैप्पी बैसाखी विश 2022 लेकर आए हैं, जिसको आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं (Baisakhi 2022 wishes) देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं...  

PREV
18
Happy Baisakhi 2022: बैसाखी पर अपने परिवार और फ्रेंड्स को भेजें ये स्पेशल मैसेज, कोट्स और फोटोज

बैसाखी आई, नई फसल, नई उमंग और ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, ढोल बजाओ, पा लो खुशी के गीत।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं।

 

28

यह बैसाखी वाहेगुरु आपके जीवन और खेतों को और अधिक हरा-भरा बनाएं। 
आपको बैसाखी 2022 की लख-लख बधाई हो।

ये भी पढ़ें- Baisakhi 2022: इस साल कब मनाया जाएगा बैसाखी पर्व? जानिए क्यों मनाते हैं ये उत्सव व अन्य खास बातें

38

नाचो गाओ खुशी मनाओ आया बैसाखी का त्योहार, मस्ती में झूमें और खीर पूरी खाए, ना करें दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi 2022 

48

लहरेंगी फसले, झूमेगा किसान, देश की मिट्टी है सोने की खदान। आप सभी को बैसाखी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

58

यह बैसाखी, मुझे आशा है कि उदासी दरवाजे से बाहर निकल जाएगी और खुशी अंदर आ जाएगी। आपका दिन मंगलमय हो। Happy Baisakhi 2022

68

देखो आ गया बैसाखी का त्योहार, चारों तरफ है छाई फसल की बहार। पा लो भंगड़ा- बजाओ डोल। बैसाखी की शुभकामनाएं!

78

वाहेगुरु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें और आपके खेतों में भरपूर फसल दें। ये बैसाखी का पावन पर्व आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories