महाराजा एक्सप्रेस
ये ट्रेन भारत के कई टूरिस्ट प्लेस में जाती है। इस ट्रेन में सफर करने वाले को फाइव स्टार होटल का फील मिलता है। इस ट्रेन को 2010 में शुरू किया गया था। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे हैं और इसमें 88 यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन का शुरुआती किराया 1, 93, 490 रुपये है। वहीं, सबसे महंगी टिकट 17,33,410 रुपये है।