मुंबई। Happy Birthday Uddhav Thackeray: करीब ढाई साल पहले 8 नवंबर 2019 में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से महाविकास अघाड़ी सरकार में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। मगर पिछले महीने शिवसेना के ही कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव के कामकाज और नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए बगावत कर दी। करीब दो हफ्ते मान-मनौव्वल का दौर चला, मगर नतीजा सिफर रहा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा ने महाराष्ट्र में एक बार फिर सत्ता हासिल कर ली। अब शिवसेना पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है, जिस पर आगामी एक अगस्त को सुनवाई होगी। यह तो वक्त बताएगा कि पार्टी पर कब्जा किसका होगा, मगर आज उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है और ऐसे में उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ-साथ राज ठाकरे की बात करना भी जरूरी है, क्योंकि दावा किया जाता है कि उद्धव और रश्मि की शादी कराने में राज ठाकरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आइए तस्वीरों के जरिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
उद्धव ठाकरे का जन्म 27 जुलाई 1960 को हुआ था। उनके पिता का नाम बाल ठाकरे और मां का नाम मीना ठाकरे था। उनकी पढ़ाई-लिखाई महाराष्ट्र में ही हुई।
210
ठाकरे परिवार में उद्धव पहले ऐसे शख्स हैं, जो किसी राजनीति पद पर बैठे। इससे पहले बाला साहब ठाकरे हों या राज ठाकरे, कोई भी राजनीतिक पद पर नहीं बैठा।
310
हालांकि, पहली बार राज्य की सत्ता में राजनीतिक पद पर बैठे उद्धव ठाकरे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और उन पर खुद उनकी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए।
410
चर्चा यह भी रही कि उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने में उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में पद से इस तरह हटाए जाने का दुख उन्हें सबसे अधिक है। उनकी ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई टिप्पणी भी नहीं आई है।
510
रश्मि का जन्म उसी ठाणे के डोंबिबली में हुआ, जहां एकनाथ शिंदे का दबदबा रहा है और उन्होंने ही उद्धव को कुर्सी से हटाने में अहम भूमिका निभाई। शादी से पहले उनका पूरा नाम रश्मि पाटनकर था।
610
उनके पिता माधव पाटनकर व्यवसायी थे। रश्मि ने वाजे-केलकर कॉलेज से स्नातक किया है। उनकी मां गृहणी थीं। ससुराल में आने के बाद रश्मि भी पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के प्रति समर्पित रही हैं।
710
उद्धव ठाकरे और रश्मि पाटनकर की शादी 1989 में हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे। रश्मि और उद्धव की शादी में राज ठाकरे और उनकी बहन जयजयवंती ने अहम भूमिका निभाई थी।
810
उद्धव ठाकरे को पहली बार 2002 में बीएमसी चुनाव में शिवसेना का चुनाव अभियान प्रभारी बनाया गया था और इसमें पार्टी ने जीत हासिल की थी। इसके बाद अगले साल 2003 में उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया।
910
यहीं से उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के बीच संबंधों में दीवार खड़ी हो गई, जो आगे चलकर और बड़ी तथा मजबूत ही होती गई। इसका नतीजा यह हुआ कि राज ठाकरे ने वर्ष 2006 में अपनी पार्टी बना ली।
1010
राज ने शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया, जबकि 2012 में बाल ठाकरे के मरने के बाद उद्धव ने वर्ष 2013 में शिवसेना की कमान संभाल ली और तब से यह उन्हीं के पास है।