हर महीने की 21 तारीख को इस घर में होती हैं डरावनी घटनाएं, CCTV में कैप्चर हो चुके हैं ये भूत

Published : Nov 09, 2022, 01:27 PM ISTUpdated : Nov 09, 2022, 01:28 PM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. वैसे तो 'भूत' शब्द ही अच्छे-खासों की पैंट गीली करने के लिए काफी है,अगर भूत सचमुच में दिख जाए, तो सोचिए हालत क्या होगी? यह डरावना केस अमेरिका के मिड अटलांटिक स्टेट पेनसिल्वेनिया के यॉर्क काउंटी(York County, Pennsylvania, US) का है। यहां पिछले दिनों 34 वर्षीय अमांडा पिट(Amanda Pitt) ने कैमरे में कुछ परछाई कैप्चर कीं। उनका मानना है कि ये भूत थे। 34 वर्षीया अमांडा पिट ने कहा कि अपने सिक्योरिटी कैमरे की जांच के दौरान जब उन्हें उसमें आराम से उनके बेडरूम से निकलता भूत दिखाई दिया। इसके बाद से वे बहुत डरी हुई हैं। चार बच्चों की मां अमांडा ने बताया कि आधी रात को अपने बेडरूम से बाहर निकल रहे भूत की तस्वीर लेने के बाद से वे सोने से भी डरने लगी हैं। अमांडा पिट अपने बेसमेंट में सो रही थी, तब उन्होंने रसोई घर की सीढ़ियों पर कदमों की आवाज सुनी। पहले उन्हें लगा कि यह उनके चारों बच्चों में से कोई होगा। 4 बच्चों की मां अमांडा ने कुछ यूं सुनाई आपबीती...

PREV
16
हर महीने की 21 तारीख को इस घर में होती हैं डरावनी घटनाएं, CCTV में कैप्चर हो चुके हैं ये भूत

बेसमेंट में सो रही थी महिला, तभी दिखा भूत: अमांडा ने अपनी तसल्ली के लिए बच्चों के बेडरूम में जाकर देखा। वे चारों वहां सो रहे थे। अमांडा ने इसे अपना भ्रम माना और वापस जाकर बिस्तर पर लेट गईं। लेकिन रात 3.40 बजे अमांडा को एक बार फिर भारी कदमों की आवाज सुनाई पड़ी, तो उनकी नींद टूट गई। उन्होंने अपने सिक्योरिटी कैमरों(CCTV) को चेक किया, तो किचन के गेट पर एक परछाईनुमा आकृति खड़ी देखी। अमांडा को लगा कि कोई चोर-उचक्का तो नहीं घुस आया? उन्होंने फौरन अपने पति जेफरी को जगाया। दोनों ने पूरा घर चेक किया, लेकिन कहीं कोई नजर नहीं आया। अमांडा ने देखा कि उनका अंग्रेजी शेफर्ड डॉग ओली बहुत डरा हुआ। वो किचन के ऊपर-नीचे भाग रहा था।
 

26

21 अक्टूबर की घटना के बाद से डरा हुआ है परिवार: 21 अक्टूबर की घटना ने अमांडा को इतना डरा दिया कि वह उस रात सो नहीं पाईं। डर भगाने रातभर टीवी देखती रहीं। अमांडा ने कहा: "सुबह लगभग 3.40 बजे मैंने सीढ़ियों से लिविंग रूम और फिर किचन में भारी कदमों के चलने की आवाज सुनी। मैं बहुत डर गई थी, इसलिए सिक्योरिटी कैमरे ऑन कर दिए। उसमें परछाई कैप्चर हुई।"

36

2020 में शिफ्ट हुए थे इस घर में: अमांडा के अनुसार, 2020 में इस घर में जाने के बाद से परिवार के लिए यह पहली डरावनी घटना नहीं है। अमांडा के अनुसार वह नियमित रूप से अपने फोन के जरिये CCTV में दिख रहे मूवमेंट्स देखती रही हैं। जब वे अपने घर से बाहर होती हैं, तो फोन पर CCTV में कैप्चर हो रहीं परछाइयां और अजीब आवाजें साफ देख-सुन पाती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ये घटनाएं बढ़ जाती हैं।
 

46

हर महीने की 21 तारीख को होती हैं घटनाएं: अमांडा के अनुसार, हर महीने की 21 तारीख को ये अजीबोगरीब गतिविधियां होती हैं। 21 जनवरी 2021 को कैप्चर किए गए फुटेज में बिना किसी के दरवाजा अपने आप खुलते दिख रहा है, जबकि तब पूरा परिवार बाहर था।

56

जेफरी और अमांडा अपने बच्चों सिएरा(Sierra-17), कार्ली(Carlie-13), लांस(Lance-10) और जूलिया(Julia-6) के साथ।

यह भी पढ़ें-कौन अफवाह फैला रहा कि एक्टिंग में शाहरुख-सलमान के भी 'गुरु' निकले PAK के पूर्व पीएम इमरान खान?
 

66

अमांडा कहती हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ये सब क्या हो रहा है? हालांकि भूतों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें-भूकंप से हिला हिमालय, भर-भराकर गिरे कच्चे मकान, देखें नेपाल की कुछ दिल दहलाने वाली तस्वीरें

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories